बेस्ट होम जिम किट इन इंडिया (2023) – 5 Best Home Gym Kit For Workout

यदि आप भी किसी कारणवश जिम जाने में असमर्थ है और फिटनेस को बेहतर बनाये रखने के लिए बेस्ट होम जिम किट अपने वर्कआउट के लिए सर्च कर रहें है, तो यह आर्टिकल आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण व उपयोगी होने वाला हैं। इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से अपने घर पर वर्कआउट के लिए सबसे बेस्ट होम जिम इक्विपमेंट किट का चुनाव कर सकते हैं।

Best Home Gym Equipment Kit

आजकल हर किसी के पास समय की कमी है, फिर चाहें वह महिला हो या परुष हो। हर कोई अपने काम मे व्यस्त होने के कारण अपनी फिटनेस पर ध्यान नही दे पाते हैं। और रहीं बात जिम जाने की तो, जिम के लिए भी समय निकालना आजकल बहुत मुश्किल काम हैं। बहुत से लोग समय की कमी के कारण जिम नही जा पाते है और कुछ लोग जिम की फीस अधिक होने के कारण जिम जॉइन नहीं कर पाते हैं।

लेकिन समय की कमी और अधिक फीस का एक सबसे अच्छा सॉल्यूशन होम जिम किट हैं। आप इसका उपयोग करके अपने घर पर ही वर्कआउट कर सकते हैं। वर्कआउट के लिए आपको किसी जिम जॉइन करने की भी जरूरत नहीं होती है और आप अपने कम्फ़र्टेबल टाइम के अनुसार अपना वर्कआउट घर पर ही आसानी से कर सकते हैं। होम जिम किट बिगिनर्स और सामान्य वर्कआउट करने वाले दोनों प्रकार के लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हैं।

होम जिम किट यह आपके जिम आने-जाने वाले समय को बचा सकती है और इसके साथ ही आपके काफी पैसे भी बचा सकती हैं। यदि आप नॉर्मल वर्कआउट करते है और बॉडी को फिट रखना चाहते है, तो बेशक ही होम जिम किट आपके घर पर होनी चाहिए।

यदि आप साधारण वर्कआउट करना पसन्द करते है और आपके गोल्स वजन कम करना, मसल मास मेन्टेन रखना, लीन बॉडी बनाना या केवल फिट रहना है तो, होम जिम किट आपके लिए बहुत ही उपयोगी व फायदेमंद हैं।

अधिकांश होम जिम सेटअप/किट में 1 Curl Rod, 2 Dumbbell Rods with 4 Nuts, 1 Pair Spring Lock, 1 Pair Gloves, 1 Skipping Rope और 16-30 किलोग्राम तक Plates का वजन आता हैं। हर ब्रान्ड्स की Home Gym Kit अलग-अलग हो सकती है, लेकिन कोई बड़ा अंतर देखने को नहीं मिलता हैं। नॉर्मल वर्कआउट करने के लिए इतना सेटअप बढ़िया होता हैं। आप आसानी से इसका उपयोग करके फिटनेस को बेहतर बना सकते हैं।

तो चलिए सीधा जानते है सबसे बेस्ट होम जिम किट/इक्विपमेंट कौन-कौनसे है, जिन्हें आप ऑनलाइन मार्केट से सबसे कम दाम पर खरीदकर अपने उपयोग में ला सकते हैं।

बेस्ट होम जिम किट/इक्विपमेंट वर्कआउट के लिए | 5 Best Home Gym Kit For Workout (2023)

 

Products Get Links
(1) Kore PVC 16-30 Kg Home Gym Set with One 3 Ft Curl and One Pair Dumbbell Rods with Gym Accessories Check on Amazon
(2) HASHTAG FITNESS Leather 30kg, Gym Equipments Set for Home & Home Gyms Check on Amazon
(3) BODYFIT Deluxe 25kg 4 Rods Exercise Sets Combo Strength Training Home Gym Set Kit Check on Amazon
(4) Lifelong PVC Home Gym Set 10-20kg Plate 3feet curl Rod and Dumbbells rods with Gym Accessories Check on Amazon
(5) BODYFIT Home Gym Set Combo Kit, Gym Equipment, (20-100 Kg) Flat Red Leg Extension Bench Check on Amazon

 

(1) Kore PVC 16-30 Kg Home Gym Set with One 3 Ft Curl and One Pair Dumbbell Rods with Gym Accessories

यदि आप अपने कामों में व्यस्त रहते है और जिम जाने के लिए समय नही निकाल पाते है और ऐसे में आप थोड़े से टाइम में घर पर ही वर्कआउट करना चाहते है, जिसके लिए आप बेस्ट होम जिम किट सर्च कर रहें है, तो Kore PVC 16-30 Kg Home Gym Set आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं।

यह बहुत ही बढ़िया होम जिम सेट-अप होता है, जिसमें 16 से 30 किलोग्राम तक टोटल PVC वेट मिलता हैं। इस जिम किट में 3 वैरिएंट आते है, जिसमें 16kg, 20kg और 30kg प्लेट्स वेट उपलब्ध होते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से वेट का चुनाव कर सकते हैं।

Kore के इस होम जिम किट की मदद से आप अपने घर पर ही शानदार वर्कआउट कर सकते है और अपनी फिटनेस को और अधिक बेहतर बना सकते हैं। यह मसल्स बिल्डिंग के लिए एक बहुत अच्छा इक्विपमेंट सेटअप हैं। आप आसानी से इसे घर के किसी भी कोने में ले जाकर उपयोग कर सकते हैं।

Key Features –

  • टोटल 20 kg PVC Weight
    (2 kg × 4 plates = 8 kg) + (3 kg × 4 plates = 12 kg)
  • 3 फीट की 1 कर्ल रॉड
  • 14 इंच साइज की 2 डंबल रॉड्स
  • 1 जोड़ी लेदर जिम Gloves
  • 1 जिम बैकपैक
  • 1 स्किपिंग रोप
  • 1 हैंड ग्रिपर
  • 2 स्प्रिंग लॉक
  • 4 डंबल रॉड लॉक Nuts

(2) HASHTAG FITNESS Leather 30kg, Gym Equipments Set for Home & Home Gyms

यदि आपके आसपास कोई जिम या फिटनेस क्लब नही है और आप बेहतर फिटनेस के लिए वर्कआउट करना पसन्द करते है, जिसके लिए आप सबसे बेस्ट होम जिम किट ऑनलाइन सर्च कर रहें है, तो HASHTAG FITNESS Leather 30kg, Gym Equipments Set आपके लिए एक और अच्छा विकल्प हैं।

घर पर परफेक्ट वर्कआउट के लिए यह होम जिम इक्विपमेंट सेट-अप काफी उपयोगी हैं। इसमें 30 किलोग्राम टोटल प्लेट्स वेट आता है, जिसमें 5kg की चार प्लेट्स और 2.5kg की चार प्लेट्स उपलब्ध होती हैं। इसमें केवल एक ही वैरिएंट है, जो टोटल 30kg प्लेट वेट के साथ आता हैं।

HASHTAG FITNESS के इस होम जिम सेटअप का उपयोग आप आसानी से स्ट्रेंथ वर्कआउट के लिए कर सकते हैं। घर पर होम वर्कआउट करने के लिए यह एक परफेक्ट इक्विपमेंट सेटअप हैं। यह बहुत ही अच्छी क्वालिटी के साथ उपलब्ध होते है और लंबे समय तक चलने योग्य होते हैं।

Key Features –

  • टोटल 30 kg PVC Weight
    (5 kg × 4 plates = 20 kg) + (2.5 kg × 4 plates = 10 kg)
  • 3 फीट की 1 कर्ल रॉड
  • 4 फीट की 1 स्ट्रैट रॉड
  • 14 इंच साइज की 2 डंबल रॉड्स
  • 1 जोड़ी प्रीमियम जिम Gloves
  • 1 जिम बैकपैक
  • 1 स्किपिंग रोप
  • 1 हैंड ग्रिपर
  • 4 स्प्रिंग लॉक
  • 4 डंबल रॉड लॉक Nuts

(3) BODYFIT Deluxe 25kg 4 Rods Exercise Sets Combo Strength Training Home Gym Set Kit

यदि आप जिम की फीस काफी अधिक होने या जिम वर्कआउट में अधिक समय लगने की वजह से चिन्तित है और अपने घर पर ही वर्कआउट करने का सोच रहे है, जिसके लिए आप ऑनलाइन मार्केट से बेस्ट होम जिम इक्विपमेंट खरीदना चाहते है, तो BODYFIT Deluxe 25kg 4 Rods Exercise Sets आपके लिए एक और बेहतर विकल्प हैं।

यह इक्विपमेंट सेट-अप खासकर बेसिक होम जिम एक्सरसाइज के लिए बनाया गया हैं। इसमें 25 किलोग्राम टोटल PVC प्लेट्स वेट आता है, जो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग या मसल्स बिल्डिंग के लिए पर्याप्त होता हैं। आप इसकी मदद से लगभग सभी बेसिक एक्सरसाइज परफॉर्म कर सकते है और वर्कआउट पूरा कर सकते हैं।

BODYFIT के इस सेटअप में केवल एक ही वैरिएंट आता है, जो 25kg प्लेट वेट का होता हैं। यह होम जिम किट बजट-फ्रेंडली होती है और आप आसानी से इसे घर, गार्डन या अपने उपयुक्त स्थान पर उपयोग में ला सकते हैं। यह आपके कीमती समय को भी बचाने में हेल्प करती है, क्योंकि आप अपने उपयुक्त समय के अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं। (5 बेस्ट प्रोटीन पाउडर फॉर मसल बिल्डिंग)

Key Features –

  • टोटल 25 kg PVC Weight
    (2.5 kg × 2 plates = 5 kg) + (2 kg × 4 plates = 8 kg) + (3 kg × 4 plates = 12 kg)
  • 3 फीट की 1 कर्ल रॉड
  • 5 फीट की 1 स्ट्रेट रॉड
  • 14 इंच साइज की 2 डंबल रॉड्स
  • 1 जोड़ी लेदर जिम Gloves
  • 1 जिम बैकपैक
  • 1 स्किपिंग रोप
  • 1 जोड़ी हैंड ग्रिपर
  • 4 स्प्रिंग लॉक
  • 4 डंबल रॉड लॉक Nuts

(4) Lifelong PVC Home Gym Set 10-20kg Plate 3feet curl Rod and Dumbbells rods with Gym Accessories

यदि आप किसी कारण से जिम नहीं जा पाते है और आपको फिट और एक्टिव रहना पसन्द है, जिसके लिए आप घर पर ही वर्कआउट करने का सोच रहें है और होम वर्कआउट के लिए बजट-फ्रेंडली होम जिम इक्विपमेंट किट सर्च कर रहे है, तो Lifelong PVC Home Gym Set आपके लिए एक और बेस्ट ऑप्शन हैं।

यह भी होम वर्कआउट के लिए काफी अच्छी किट है, जिसमें टोटल 16 किलोग्राम प्लेट वेट देखने को मिलता हैं। यह काफी प्रीमियम क्वालिटी के इक्विपमेंट का सेटअप है, जो लॉन्ग लास्टिंग और ड्यूरेबल हैं। इस होम जिम सेटअप में दो वैरिएंट्स आते है, जिसमें 16kg प्लेट्स वेट वाला वैरिएंट काफी अधिक उपयोग किया जाता हैं।

Lifelong के इस जिम किट को आप अपने किसी भी प्रकार की एक्सरसाइज के लिए यूज़ कर सकते हैं। लगभग सभी बेसिक एक्सरसाइज को इस सेटअप की मदद से आसानी से किया जा सकता हैं। यह काफी लोकप्रिय होम जिम किट ब्रांड है, जो बहुत ही बढ़िया क्वालिटी प्रदान करता हैं। (5 बेस्ट पीनट बटर फॉर मसल बिल्डिंग)

Key Features –

  • टोटल 16 kg PVC Weight
    (2 kg × 8 plates = 16 kg)
  • 3 फीट की 1 कर्ल रॉड प्रीमियम
  • 14 इंच साइज की 2 डंबल रॉड्स
  • 1 जोड़ी प्रीमियम जिम Gloves
  • 1 स्किपिंग रोप
  • 1 हैंड ग्रिपर
  • 2 स्प्रिंग लॉक
  • 4 डंबल रॉड लॉक Nuts

(5) BODYFIT Home Gym Set Combo Kit, Gym Equipment, (20-100 Kg), Flat Red Leg Extension Bench Fitness Exercise Set

यदि आप अपने समय को मैनेज करने के लिए जिम न जाकर घर पर ही स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करना चाहते है और अपने मसल्स बिल्ड करना चाहते है, जिसके लिए आप ऑनलाइन सबसे अच्छी और बेस्ट होम जिम किट की तलाश कर रहें है, तो BODYFIT Home Gym Combo Flat Bench आपके लिए एक और बेस्ट ऑप्शन हैं।

यह एक एडवांस जिम सेटअप है, जिमसें आपको एक बेंच भी मिलता है, जिसकी क्षमता 200kg तक भार सहन करने की होती हैं। इसके साथ ही इसमें 20 किलोग्राम से 100 किलोग्राम तक प्लेट्स वेट आता हैं। इसमें बहुत से वैरिएंट्स उपलब्ध होते है, जिसमें प्लेट्स वेट का अंतर देखने को मिलता हैं।

BODYFIT के इस होम जिम इक्विपमेंट किट में बेंच का सपोर्ट मिलता है, जो एडवांस वर्कआउट करने में आपकी मदद करता हैं। इस सेटअप को कम्पलीट होम जिम सेट-अप भी कहा जाता है, जो आपको मसल्स बिल्ड करने में सहयोग करता हैं। आप इसका उपयोग करके आप अपने घर पर ही जिम वर्कआउट का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। (5 बेस्ट मास गेनर वजन बढ़ाने के लिए)

Key Features –

  • टोटल 100 kg PVC Weight
    (5 kg × 6 plates = 30 kg) + (2.5 kg × 4 plates = 10 kg) + (10 kg × 6 plates = 60 kg)
  • 1 फ्लैट बेंच प्रीमियम
  • 3 फीट की 1 कर्ल रॉड
  • 5 फीट की 1 स्ट्रैट रॉड
  • 14 इंच साइज की 2 डंबल रॉड्स
  • 1 जोड़ी जिम Gloves
  • 1 जिम बैकपैक
  • 1 स्किपिंग रोप
  • 2 हैंड ग्रिपर
  • 4 स्प्रिंग लॉक
  • 4 डंबल रॉड लॉक Nuts

Final Words – इसप्रकार होम जिम किट की मदद से आप अपने घर पर ही वर्कआउट कर सकते है और अपनी फिटनेस को बेहतर बना सकते हैं। यदि आपके पास जिम जाने के लिए पर्याप्त समय नहीं है या आपके आस-पास जिम की फीस काफी अधिक है, ऐसे में आपको एक अच्छी होम जिम किट अवश्य ही खरीद लेनी चाहिए।

यहाँ पर बताई गई सभी इक्विपमेंट किट काफी लोकप्रिय और लोगों द्वारा अधिक पसन्द की जाने वाली हैं। आप इनमें से उपयुक्त ब्रांड का चुनाव करके इन्हें ऑनलाइन मार्केट से सबसे कम कीमत पर खरीदकर उपयोग कर सकते हैं।

उम्मीद है, बेस्ट होम जिम किट इन इंडिया यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा। यदि जानकारी पसन्द आयी है, तो इसे अपने जरूरतमंद दोस्तों के साथ Share जरूर करें और ऐसे ही उपयोगी आर्टिकल या जानकारी के लिए हमारें ब्लॉग वेबसाइट ASHFITX से जुड़े रहें।

Recommended Articles –

Share with your friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *