रनिंग के लिए बेस्ट शूज फॉर मेन (2023) | 7 Best Running Shoes For Men Under 1500

यदि आप रनिंग के लिए बेस्ट शूज फॉर मेन की तलाश कर रहें है, तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद खास होने वाला हैं। इसलिए क्योंकि, यहां पर आपको बेस्ट क्वालिटी-कम्फर्ट, कुशनिंग-सपोर्ट और बजट-फ्रेंडली रनिंग शूज के बारें में जानकारी मिलने वाली हैं।

Best Running Shoes For Men in India

आप एथलीट, स्पोर्ट्स पर्सन या स्प्रिंटर है और नियमित रूप से रनिंग करते है, तो आपको रनिंग करने के लिए बेस्ट शूज का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता हैं। अच्छी क्वालिटी के शूज आपको कम्फर्ट देते है और इंज्यूरी से बचा सकते हैं। इसके साथ ही यह आपके पैरों की कंडीशनिंग को बेहतर बनाने में सहयोग करते हैं।

किसी रोड या ग्राउंड में रनिंग करते समय आपको अच्छे क्वालिटी और अच्छी ग्रिपिंग के जूते पहनने चाहिए। रनिंग करते समय आप दौड़ते है, भागते है आदि गतिविधियां करते हैं। अधिकांश जगह जिस ट्रैक पर आप दौड़ते है, उसका लेवल या सतह हर जगह एक समान नहीं होती हैं। ऐसे में आपके पैरों की मूवमेंट हर स्थिति अलग-अलग होती हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए आपको अच्छे कुशनिंग, बेहतर सपोर्ट, कम्फर्ट और ग्रिपिंग वाले शूज पहनने चाहिए। यह शूज आपको अच्छी तरह रनिंग करने में मदद करते हैं। यदि आप नॉर्मल रनिंग या ब्रिस्क वॉक ही करते है, तब भी आपको अच्छे शूज ही पहनना चाहिए।

तो चलिए जानते है रनिंग के लिए बेस्ट शूज फॉर मेन इन इंडिया अंडर 1500 रुपये कौनसे है, जिन्हें आप ऑनलाइन मार्केट से सबसे सस्ते दाम पर खरीदकर उपयोग कर सकते हैं।

रनिंग के लिए सबसे बेस्ट शूज/जूते | 7 Best Running Shoes For Men Under 1500 (2023)

Products Get Links
(1) Sparx Men’s Sm-663 Running Shoe Check on Amazon
(2) Campus Men’s Royce-2 Running Shoes Check on Amazon
(3) Puma Men’s Beam Idp Running Shoes Check on Amazon
(4) Power Men Tetris Running Shoes Check on Amazon
(5) Lotto Men’s Amerigo Running Shoes Check on Amazon
(6) Puma Men Seawalk IDP Sneakers Check on Amazon
(7) Sparx mens Sx0487g Running Shoe Check on Amazon

 

(1) Sparx Men’s Sm-663 Running Shoe

रनिंग करना या जिम में कार्डिओ करना एक बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज हैं। यदि आप नियमित रूप से दौड़ करते है या कार्डिओ करते है और अपने लिए सबसे बेस्ट रनिंग शूज सर्च कर रहे है, तो Sparx Men’s Sm-663 Running Shoe आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं।

इस शूज की ग्रीपिंग काफी अच्छी होती है, जिससे आपको अच्छी तरह दौड़ने में काफी ज्यादा मदद मिलती हैं। इसके साथ ही इसका सोल काफी मजबूत और कम्फ़र्टेबल होता है, जिसकी हेल्प से आप लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के रनिंग कर सकते हैं।

Sparx के इस शूज का ऊपरी हिस्सा मेश (जालीनुमा) डिज़ाइन में आता है और इसका नीचे वाला हिस्सा (सोल) रबर मटेरियल का आता हैं। इसकी डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षक होती हैं। इसके साथ ही रनिंग के दौरान यह शूज़ आपको काफी कंफर्ट और सपोर्ट देने में योग्य हैं।

(2) Campus Men’s Royce-2 Running Shoes

ट्रेडमिल पर भागना या रोड रनिंग करना आपकी फिटनेस को काफी बेहतर बनाता हैं। यदि आप स्प्रिंटर, एथलिट या स्पोर्ट्स पर्सन है और रेगुलर रनिंग के लिए बेस्ट जूते ऑनलाइन मार्केट से खरीदना चाहते है, तो Campus Men’s Royce-2 Running Shoes आपके लिए एक और अच्छा विकल्प हैं।

इस शूज की खास बात यह है कि, इसे परफेक्ट फिटिंग के साथ रनिंग करने वालों के लिए बनाया गया हैं। इसका सोल काफी बढ़िया क्वालिटी का है, जो आपके घुटनों को डायरेक्ट शॉक से बचा सकता हैं। इसके अलावा इसकी ग्रिपिंग भी काफी बढ़िया है, जो ट्रैक पर अच्छी पकड़ बना सकती हैं।

Campus का यह शूज स्पोर्ट्स फ्रेंडली हैं। इसकी डिज़ाइन और लुक काफी बढ़िया हैं। इसे पहनने में काफी कम्फर्ट मिलता है और यह रनिंग के दौरान आपके परफॉर्मेंस को बढ़ाने में भी मदद कर सकता हैं। इसका ऊपरी भाग जालीनुमा (मेश) संरचना का होता है और सोल वाला हिस्सा फीलोन मटेरियल का बना होता हैं। यह रनिंग के लिए बेस्ट शूज हैं।

(3) Puma Men’s Beam Idp Running Shoes

रनिंग या कार्डिओ करने से आपकी कार्डिओवैस्कुलर स्ट्रेंथ में काफी बढ़ावा देखने को मिलता हैं। यदि आप किसी ग्राउंड, रनिंग ट्रैक या ट्रेडमिल पर प्रतिदिन दौड़ते है और अपने पैरों की कंडीशनिंग को बेहतर बनाने के लिए बेस्ट रनिंग शूज फ़ॉर मेन की तलाश कर रहें है, तो Puma Men’s Beam Idp Running Shoes आपके लिए एक और अच्छा ऑप्शन हैं।

यह एक प्रीमियम क्वालिटी के रनिंग शूज है, जो एक आकर्षक और स्टाइलिश लुक के साथ आते हैं। इस शूज की कुशनिंग काफी बढ़िया होती है, जो आपके पैरों को एक अच्छा सपोर्ट देने में सक्षम होती हैं। इसके अलावा इसकी ग्रिपिंग भी शानदार होती है और सोल एकदम बढ़िया क्वालिटी का होता है, जो पैरों को भारी इम्पैक्ट पड़ने से बचा सकता हैं।

Puma का यह शूज रबर मटेरियल के सोल के साथ आता है, जो घुटनों और शिन बोन पैन की समस्या को दूर कर सकता हैं। और इसका ऊपरी भाग मेश टाइप जालीनुमा होता है, जो पैरों में पसीना आने की समस्या को कम करता हैं। डेली रनिंग करने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही लाइटवेट और कम्फ़र्टेबल शूज हैं।

(4) Power Men Tetris Running Shoes

प्रतिदिन रनिंग करने से शारीरिक प्रदर्शन में वृद्धि होती हैं और बॉडी हमेशा फिट रहती हैं। यदि आप भी डेली लंबी रनिंग या जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते है और अपने पैरों को अच्छा कंफर्ट व सपोर्ट देने के लिए बेस्ट रनिंग शूज फ़ॉर बॉयज सर्च कर रहे है, तो Power Men Tetris Running Shoes आपके लिए एक और शानदार विकल्प हैं।

इस शूज की ग्रीपिंग काफी बढ़िया होती है, जिससे आपको अच्छी तरह रनिंग करने में काफी अधिक मदद मिलती हैं। इसके साथ ही इसका सोल काफी अच्छा और कम्फ़र्टेबल होता है, जिसकी हेल्प से आप लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के रनिंग कर सकते हैं।

Power के इस जूते का ऊपरी हिस्सा मेश टाइप (जालीनुमा) डिज़ाइन में आता है और नीचे वाला हिस्सा (सोल) रबर मटेरियल का आता हैं। इसकी डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश और आकर्षक होती हैं। इसके साथ ही रनिंग के दौरान यह शूज़ आपको काफी कंफर्ट और सपोर्ट देने में योग्य हैं।

(5) Lotto Men’s Amerigo Running Shoes

आप एथलीट, स्पोर्ट्स पर्सन या स्प्रिंटर है और नियमित तौर पर दौड़ते है, तो आपको अच्छी क्वालिटी के रनिंग शूज का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी होता हैं। यदि आप ऑनलाइन मार्केट से रनिंग के लिए बेस्ट शूज फ़ॉर मेन अंडर 1500 खरीदना चाहते है, तो Lotto Men’s Amerigo Running Shoes आपके लिए एक और बेस्ट ऑप्शन हैं।

इस शूज की एक अच्छी बात यह है कि, इसे परफेक्ट फिटिंग के साथ रनिंग करने वालों के लिए बनाया गया हैं। इसका सोल काफी बढ़िया क्वालिटी का है, जो आपके पैरों को अच्छा सपोर्ट दे सकता हैं। इसके अलावा इसकी ग्रिपिंग भी काफी बढ़िया है, जो आपको रनिंग ट्रैक फिसलने से बचा सकती हैं।

Lotto का यह शूज प्रीमियम क्वालिटी को दर्शाता हैं। इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है और इसे आधुनिक टेक्नोलॉजी की तर्ज पर बनाया गया है, जो रनिंग करने वालों को काफी अच्छा सपोर्ट दे सकता है और इंज्यूरी से बचा सकता हैं। इस शूज़ का मटेरियल टाइप सिंथेटिक है और इसका सोल भी सिंथेटिक मटेरियल का बना है, जो एक अच्छा बाउंस प्रदान करता हैं। यह भी रनिंग के लिए सबसे बेस्ट शूज हैं।

(6) Puma Men Seawalk IDP Sneakers

नियमित रूप से दौड़ना या स्पोर्ट्स एक्टिविटी करना अच्छी फिटनेस के लिए काफी बढ़िया होता हैं। यदि आप नियमित रूप से किसी ट्रैक या ग्राउंड पर दौड़ते है, किसी प्रतिस्पर्धा की तैयारी कर रहें है और रनिंग के लिए बेस्ट शूज/जूते खरीदना चाहते है, तो Puma Men Seawalk IDP Sneakers आपके लिए एक और बेस्ट ऑप्शन हैं।

यह भी एक बेहतरीन क्वालिटी के रनिंग शूज है, जिसे आप ट्रेडमिल या रोड रनिंग आदि सभी जगहों पर पहन सकते हैं। इसका सोल मजबूत और कम्फ़र्टेबल है और इसकी ग्रिपिंग भी काफी बढ़िया है, जिससे आपको रनिंग करने में काफी मदद मिलती है और आपके पैरों के कंडिशनिंग को बेहतर बनती हैं।

Puma के इस शूज का ऊपरी हिस्सा जालीनुमा होता है, जिससे शूज के अंदर-बाहर हवा का आवागमन आसानी से हो जाता हैं। इसके अलावा इसका सोल अच्छी क्वालिटी के रबर का बना होता है, जो आपके पैरों को किसी भी प्रकार के शॉक या इम्पैक्ट से बचाने में हैल्पफुल होता हैं।

(7) Sparx mens Sx0487g Running Shoe

किसी भी प्रकार के ट्रैक पर रनिंग करने के लिए अच्छी ग्रिपिंग और कुशनिंग वाले शूज पहनना जरूरी होता हैं। यदि आप भी प्रतिदिन दौड़ते है या ट्रेडमिल आदि पर भागते है और अपने पैरों को बेहतर सपोर्ट देने वाले बेस्ट रनिंग शूज फॉर मेन अंडर 1500 रुपये की तलाश कर रहें है, तो Sparx mens Sx0487g Running Shoe आपके लिए एक और बेहतरीन विकल्प हैं।

यह शूज शानदार स्पोर्ट्स रनिंग शूज क्वालिटी को प्रदर्शित करते हैं। यह बजट-फ्रेंडली शूज भी है और रनिंग करने के लिए काफी बढ़िया शूज हैं। इस शूज की कुशनिंग सबसे अच्छी है, जो पैरों को आराम देने में योग्य हैं इसके अलावा इसकी ग्रिपिंग और सोल भी बढ़िया है, जो कम्फर्ट के साथ दौड़ने में आपकी काफी सहायता करते हैं।

Sparx के इस शूज का आउटर मटेरियल जालीनुमा होता है और इसका सोल मैनमेड होता है, जो रबर का बना हुआ होता हैं। इसकी डिज़ाइन और लुक काफी बढ़िया है और यह रनिंग करने के दौरान आपको किसी भी इंज्यूरी से बचाने में मदद कर सकता हैं। यह जूते काफी कम्फ़र्टेबल है और आपके पैरों बेहतरीन कंडिशनिंग प्रदान कर सकते हैं।

Final Words – इसप्रकार एक अच्छी क्वालिटी के स्पोर्ट्स रनिंग शूज आपको बेहतर कम्फर्ट और सपोर्ट देने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह आपके पैरों की कंडिशननिंग को बेहतर बनाने और किसी भी प्रकार की इंज्यूरी से बचाने में सहायक होते हैं। यदि आप नियमित रूप से रनिंग करते है, तो आपके पास अच्छी क्वालिटी के एक या दो जोड़ी बेस्ट रनिंग शूज जरूर होने चाहिए।

आप इन रनिंग शूज को दौड़ने के समय के अलावा रेगुलर भी पहन सकते हैं। यहां पर बताये गए सभी ब्रांड्स ऑथेंटिक, लोकप्रिय और लोगों द्वारा अधिक उपयोग किये जाने वाले हैं। आप इनमें से उपयुक्त का चुनाव करके इन्हें ऑनलाइन मार्केट से कम से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

उम्मीद है, रनिंग के लिए बेस्ट शूज फॉर मेन अंडर 1500 रुपये यह आर्टीकल आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी रहा होगा। यदि आर्टीकल में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी है, तो आप इसे अपने जरूरतमंद दोस्तों के साथ Share जरूर करे और ऐसे ही उपयोगी आर्टिकल के लिए हमारें ब्लॉग वेबसाइट ASHFITX से जुड़े रहें।

Other Articles –

Share with your friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *