बेस्ट फिटनेस ट्रैकर स्मार्ट बैंड्स इन इंडिया – 5 Best Fitness Tracker Bands (2023)

यदि आप नियमित रूप से जिम जाते है, वर्कआउट करते है, रनिंग करते है, योगा करते है, ब्रिस्क वॉक करते है या कोई भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी करते है, तो आपको अपनी एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए फिटनेस ट्रैकर की जरूरत अवश्य ही पड़ती हैं। ऐसे में यदि आप अपने लिए बेस्ट फिटनेस ट्रैकर बैंड्स को ऑनलाइन मार्केट से खरीदना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला हैं।

Best Fitness Tracker Smart Bands

मौजूदा समय में फिटनेस ट्रैकर बैंड्स हर किसी की जरूरत बन चुके हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर अपनी फिटनेस पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में आपको बॉडी मूवमेंट व एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए एक फिटनेस बैंड की जरूरत होती हैं। फिटनेस बैंड की मदद से आप अपने फिटनेस लक्ष्यों के अनुसार समय का निर्धारण कर सकते हैं।

फिटनेस ट्रैकर बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। कितनी कैलोरी बर्न करनी है, कितने कदम चलना है, कितनी धड़कनें चलनी चाहिए, गतिविधि की स्थिति क्या है, कितनी देर तक व्यायाम करना है, इन सभी चीजों को एक फिटनेस ट्रैक्टर बैंड की मदद से आसानी से निर्धारित किया जा सकता हैं।

फिटनेस बैंड आपका कीमती समय बचाने में मदद करते है और आपके स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। हालांकि, फिटनेस बैंड में बहुत अच्छे फीचर्स होते है, जो आपको कैलोरी की खपत, व्यायाम की अवधि, पल्स रेट, वॉकिंग डिस्टेंस, स्टेप्स, एनर्जी लेवल, स्लीप क्वालिटी मोनिटरिंग आदि की गणना के बारे में सूचित करती हैं।

अगर आप भी बेहतरीन फिटनेस बैंड की तलाश में हैं और फिटनेस बैंड खरीदना चाहते है, तो यह ब्लॉग आपके बहुत काम आने वाला है। तो चलिए जानते है, बेस्ट फिटनेस ट्रैकर स्मार्ट बैंड्स इन इंडिया कौन-कौनसे है, जिसे आप ऑनलाइन मार्केट से सबसे कम कीमत और बेहतरीन क्वालिटी के साथ खरीदकर उपयोग में ला सकते हैं।

सबसे अच्छे बेस्ट फिटनेस ट्रैकर स्मार्ट बैंड्स इन इंडिया – 5 Best Fitness Bands (2023)

Products Get Links
(1) OnePlus Smart Band Check on Amazon
(2) Mi Smart Band 5 Check on Amazon
(3) Fastrack reflex 3.0 Unisex activity tracker Check on Amazon
(4) HONOR Band 5 Check on Amazon
(5) Xiaomi Mi Smart Band 6 Check on Amazon

 

(1) OnePlus Smart Band : 13 Exercise Modes, Blood Oxygen Saturation (SpO2), Heart Rate & Sleep Tracking ( Android & iOS Compatible)

वन प्लस बैंड आपके बजट के अंदर भारत में सबसे लोकप्रिय फिटनेस बैंड हैं। इसकी डिज़ाइन काफी सिंपल है, लेकिन आपके स्टाइल पर बहुत अच्छा लगता हैं। आप इसे आसानी से पहन सकते है और किसी भी अवसर पर भीड़ से अलग दिख सकते हैं। यह इस्तेमाल करने में काफी आरामदायक है और फोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता हैं।

इसमें वास्तव में अच्छा प्रदर्शन और नियंत्रण हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 14 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देता हैं, मतलब इसकी बैटरी लाइफ काफी बढ़िया हैं। यह बहुत ही आरामदायक स्ट्रैप्स के साथ आता हैं। वनप्लस बैंड जिम जाने वालों के लिए और फिटनेस फ्रीक के लिए सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला फिटनेस बैंड हैं।

स्पेशल फीचर्स –

  • महिला & पुरुष दोनों के लिए उपयोगी
  • 13 एक्सरसाइज मोड
  • SpO2 सेंसर
  • हार्ट रेट मोनिटरिंग & स्लीप ट्रैकर
  • IPX68 वाटर & डस्ट रेसिस्टेंट
  • Android & iOS के साथ उपयोगी
  • 14 दिनों की बैटरी लाइफ
  • 100 mAh बैटरी कैपेसिटी
  • मोबाइल कॉल एवं मैसेज नोटिफिकेशन
  • वर्कआउट, योगा, रनिंग, क्रिकेट सभी एक्टिविटी के लिए उपयुक्त और बेस्ट फिटनेस ट्रैकर

(2) Mi Smart Band 5 – India’s No. 1 Fitness Band, 1.1-inch AMOLED Color Display, Magnetic Charging, 2 Weeks Battery Life

Mi स्मार्ट बैंड 5 भारत में Xiaomi द्वारा सबसे अच्छे फिटनेस बैंड में से एक हैं। इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक चलती हैं। आप इसकी परेशानी मुक्त मैग्नेटिक चार्जिंग को महसूस कर सकते है और इसका आनंद ले सकते हैं। एमआई स्मार्ट बैंड 5 फिटनेस फ्रीक और एथलीटों के लिए एक बहुत ही उपयोगी डिवाइस हैं।

इसमें स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी है, जो इसे काफी ज्यादा बेहतर बनाता हैं। इसकी डिज़ाइन बहुत ही सरल और नियंत्रण आसान हैं। इस फिटनेस बैंड की मदद से आप अपने स्ट्रेस लेवल को ट्रैक कर सकते हैं। 3000 रुपये के अंदर यह फिटनेस बैंड शानदार फीचर्स और क्वालिटी देता हैं।

स्पेशल फीचर्स –

  • Hassle-Free मैग्नेटिक चार्जिंग
  • 14 दिनों का बैटरी बैक-अप
  • पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस (PAI)
  • 125 mAh बैटरी कैपेसिटी
  • 11 प्रो स्पोर्ट्स एक्सरसाइज मोड
  • स्लीप ट्रैकर & एक्टिविटी मोनिटरिंग
  • App नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल एवं अलार्म
  • Android और iOS के साथ उपयुक्त
  • वाटर & डस्ट रेसिस्टेंट
  • महिला एवं पुरुष दोनों के लिए उपयोगी
  • लगभग सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए उपयुक्त

(3) Fastrack reflex 3.0 Unisex activity tracker – Full touch, color display, Heart rate monitor

Fastrack का यह स्मार्ट बैंड काफी लोकप्रिय हैं। एक्टविटी ट्रैक करने के लिए यह बहुत ही उपयुक्त डिवाइस हैं। इसे एक बार फूल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 10 दिनों तक चलती हैं। मैग्नेटिक चार्जिंग इसका सबसे खास फीचर है, जो इस फिटनेस बैंड को काफी आकर्षक बनाता हैं।

इसके अलावा इसका फुल टच कलर डिस्प्ले और स्टाइलिश बैंडफेसेस इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। यह सभी प्रकार की फिजिकल और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए परफेक्ट डिवाइस हैं। इसमें म्यूजिक कंट्रोल और नोटिफिकेशन अलर्ट फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

स्पेशल फीचर्स –

  • Unisex एक्टिविटी ट्रैकर (Male/Female)
  • मैग्नेटिक चार्जर फीचर
  • म्यूजिक कंट्रोल, फोन फाइंडर एवं नोटिफिकेशन अलर्ट
  • हार्ट रेट मोनिटरिंग & स्लीप ट्रैकर
  • 10 दिन तक चलने वाली बैटरी
  • IP68 वाटर रेजिस्टेंट टेक्नोलॉजी
  • 10 स्पोर्ट्स मोड अलग-अलग एक्टिविटी के लिए
  • योगा, वर्कआउट, रनिंग, साइकिलिंग सभी के लिए बेस्ट फिटनेस ट्रैकर

(4) HONOR Band 5 (MeteoriteBlack)- Waterproof Full Color AMOLED Touchscreen, SpO2 (Blood Oxygen), Music Control

यह भी भारत में एक अच्छी गुणवत्ता वाला फिटनेस बैंड है, जो आपके बजट में उपलब्ध हो जाता हैं। यदि आप बेहतरीन गुणवत्ता और बेहतर सुविधाओं की तलाश में है, तो आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इसकी डिजाइन आकर्षक है और शानदार दिखती हैं। कलाई पर बांधने पर यह फिटनेस बैंड बहुत ही खूबसूरत लगता हैं।

इसमें स्मार्ट म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल है, जो इसे अन्य फिटनेस बैंड से बेहतर बनाते हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 14 घंटे तक चलता हैं। साथ ही, स्मार्ट नोटिफिकेशन और मैसेज रिमाइंडर फीचर इसे बहुत अलग बनाते हैं। आप इसे Huawei Health-App से भी कनेक्ट कर सकते हैं। ऑनर बैंड 5 एक सबसे अच्छा वेयरेबल डिवाइस है, जो उपयोगकर्ताओं को उनकी फिटनेस-स्वास्थ्य स्थिति को समझने और निगरानी करने में मदद करता हैं।

स्पेशल फीचर्स –

  • फुल कलर AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • SpO2 मॉनिटर (Blood Oxygen)
  • म्यूजिक कंट्रोल एवं स्मार्ट वॉल्यूम कंट्रोल
  • Real-Time हार्ट मोनिटरिंग
  • 10 फिटनेस मोड
  • 14 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ
  • एंड्राइड & iOS के लिए उपयुक्त
  • वाटर रेसिस्टेंट
  • जिम, योगा, रनिंग आदि के लिए उपयोगी

(5) Xiaomi Mi Smart Band 6, 50% Larger 1.56″ AMOLED Screen, SpO2 Tracking, Continuous HR, Stress and Sleep Monitoring

Xiaomi एक बहुत ही बढ़िया और विश्वसनीय ब्रांड है, जो काफी अच्छी क्वालिटी के वेयरेबल डिवाइस भी बनाता हैं। इसी में Mi Smart Band 6 एक बहुत ही आकर्षक व बेस्ट फिटनेस ट्रैकर हैं। इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है, जो एक बार चार्ज करने पर लगातार 14 दिनों तक चलने में सक्षम हैं।

इसका AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले काफी आकर्षक दिखाई देता हैं। इसका सबसे आकर्षक फीचर SpO2 सेंसर है, जो एक पल्स ऑक्सीमेट्री एक परीक्षण है, जिसका उपयोग रक्त के ऑक्सीजन स्तर (ऑक्सीजन संतृप्ति) को मापने के लिए किया जाता हैं। यह सभी प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए उपयोगी डिवाइस हैं।

स्पेशल फीचर्स –

  • पैडोमीटर & फाइंड माय फोन फीचर
  • SpO2 Tracking
  • Stress & Sleep मॉनिटरिंग
  • Continuous हार्ट रेट मॉनीटरिंग
  • 30 स्पोर्ट्स मोड
  • क्विक रिप्लाई मोड
  • वाटर रेसिस्टेंट & मैग्नेटिक चार्जर
  • पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस (PAI)
  • 14 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ
  • स्विमिंग, रनिंग, वर्कआउट, योगा आदि सभी एक्टिविटी के लिए बेस्ट फिटनेस ट्रैकर

Final Words – इसप्रकार फिटनेस ट्रैकर बैंड की मदद से आप अपने टाइम को मैनेज कर सकते है और अपनी हेल्थ व फिटनेस को बेहतर बना सकते हैं। प्रतिदिन की गतिविधियों को ट्रैक करने (कैलोरी बर्न & स्टेप्स) और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए आपके पास एक बेस्ट फिटनेस ट्रैकर अवश्य ही होना चाहिए। यह हर इंसान के लिए बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद डिवाइस भी हैं।

यहाँ पर बताये गए सभी डिवाइस काफी लोकप्रिय, ऑथेंटिक, ट्रस्टेड और भारत मे सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले हैं। आप इनमें से उपयुक्त का चयन करके इन्हें ऑनलाइन मार्केट से सबसे न्यूनतम कीमत पर खरीदकर उपयोग में ला सकते हैं। यह सभी बजट-फ्रेंडली और हाई क्वालिटी ब्रांड्स हैं।

उम्मीद है, बेस्ट फिटनेस ट्रैकर बैंड्स इन इंडिया यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास और उपयोगी रहा होगा। आर्टिकल में वर्णित जानकारी यदि आपको पसंद आयी है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल के लिए हमारें ब्लॉग वेबसाइट ASH-FIT-X (Ashfitx.com) से जुड़े रहें।

Share with your friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *