क्या आप भी जिम या एक्सरसाइज के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स ब्रा फॉर गर्ल्स सर्च कर रहें है? यदि हां, तो आप इस आर्टीकल के साथ बने रहें। इसलिए क्योंकि, यह आर्टिकल सबसे अच्छी स्पोर्ट्स ब्रा का सिलेक्शन करने में आपकी मदद करने वाला हैं।
आजकल महिलाएं स्पोर्ट्स ब्रा को पहनना बहुत ज्यादा पसन्द कर रही हैं। हालांकि योगा, जिम, रनिंग, साइकिलिंग, डांसिंग, प्लेइंग स्पोर्ट्स या अन्य किसी भी प्रकार की फीजिकल एक्टिविटी के दौरान महिलाओं को स्पोर्ट्स ब्रा पहनना बहुत जरूरी होता हैं। इसलिए क्योंकि, एक्सरसाइज के दौरान स्पोर्ट्स ब्रा आपके ब्रेस्ट को एक बेहतर सपोर्ट देने, पसीने और तापमान को नियंत्रित करने में और खिंचाव या इम्पैक्ट को कम करने में हेल्प करती हैं। वहीं सामान्य ब्रा यह कार्य करने में सक्षम नही होती हैं।
अधिकांश महिलाएं सामान्य ब्रा की जगह, स्पोर्ट्स ब्रा को घर पर पहनना भी पसंद कर रही हैं। वैसे तो स्पोर्ट्स ब्रा को पहनना बहुत ही आसान होता है और यह आपकी त्वचा पर किसी तरह के निशान या मार्क्स भी नहीं होने देती हैं। इसके अलावा यह ब्रेस्ट को बहुत आराम प्रदान करती है और एक्सरसाइज के दौरान ब्रेस्ट पर पड़ने वाले इम्पैक्ट को कम करती हैं। लगभग सभी स्पोर्ट्स ब्रा में किसी भी प्रकार के हुक या वायर का उपयोग नही किया जाता है और इनका फैब्रिक भी एडवांस क्वालिटी का होता हैं।
वैसे तो मार्केट में अलग-अलग स्टाइल और टाइप की स्पोर्ट्स ब्रा उपलब्ध होती है, लेकिन इनमें सबसे बेस्ट का चयन करना थोड़ा मुश्किल काम होता हैं। एक्सरसाइज के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स ब्रा का सिलेक्शन करना एक महिला के लिए बहुत कठिन टास्क होता हैं। लेकिन आपको चिंता करने और अधिक सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं। इसलिए क्योंकि, यहां पर हम आपको बेहतर सपोर्ट & कम्फर्ट देने वाली और बजट फ्रेंडली स्पोर्ट्स ब्रा के बारें में जानकारी देने वाले हैं।
तो चलिए सीधा जानते है कि, जिम के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स ब्रा फॉर गर्ल्स कौन-कौन सी है, जिसे आप ऑनलाइन मार्केट से सबसे कम कीमत पर खरीदकर उपयोग कर सकते हैं।
रनिंग/योगा/जिम के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स ब्रा फॉर गर्ल्स | 5 Best Sports Bra For Girls/Women (2023)
Products | Get Links |
(1) Jockey Women’s Seamless Sports Bra | Check on Amazon |
(2) Amazon Brand – Symactive Women’s Full Cup Sports Bra | Check on Amazon |
(3) Pipal Women’s Nylon & Cotton Lightly Padded, With Removable Pads Non-Wired Sports Bra | Check on Amazon |
(4) Enamor SB06 Low Impact Bra – Non-Padded, Wirefree & High Coverage | Check on Amazon |
(5) Van Heusen Woman Lite Control Sports Bra | Check on Amazon |
(1) Jockey Women’s Seamless Sports Bra
यदि आप फिट रहने के लिए जिम एक्सरसाइज करते है, योगा करते है, रनिंग करते है या मॉर्निंग वॉक करते है और अपने ब्रेस्ट को बेहतर सपोर्ट देने के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स ब्रा सर्च कर रहे है तो, Jockey Women’s Seamless Sports Bra आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं।
यह एक एक्टिव ब्रा है, जो बहुत ही अच्छी फिटिंग में आती हैं। इसके साथ ही यह वर्कआउट या योगा के लिए उपयुक्त ब्रा है, जो बहुत ही अच्छा कम्फर्ट और एक्सीलेंट फिट देती हैं। यह स्ट्रेचेबल ब्रा है और कॉटन फैब्रिक से बनी हुई हैं। यह शानदार बैक सपोर्ट प्रदान करती है और इसे पहनना भी बहुत आसान होता हैं।
इसमें किसी भी प्रकार के पैड नहीं होते है, मतलब यह नॉन-पैडेड स्पोर्ट्स ब्रा हैं। इसका वजन भी काफी हल्का है और इसमें किसी भी प्रकार के वायर का उपयोग नही किया गया हैं। इसलिए आप इसे वर्कआउट/एक्सरसाइज के अलावा पूरे दिन भी पहन सकते हैं। यह आपके ब्रेस्ट को एक बढ़िया सा सपोर्ट प्रदान करने में सक्षम है, जिससे आपको एक्सरसाइज के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। यह योगा या जिम वर्कआउट के लिए सबसे अच्छी ब्रा हैं।
महत्वपूर्ण विशेषताएं –
- नॉन-पैडेड
- वायर-फ्री
- कॉटन फैब्रिक
- कोल्ड वाश (हैंड)
- रेसरबैक डिज़ाइन
- फिट & कम्फ़र्टेबल
- स्किन प्रोटेक्टेड
- सॉफ्ट मटेरियल
(2) Amazon Brand – Symactive Women’s Full Cup Sports Bra
यदि आप साइकिलिंग, रनिंग या जिम वर्कआउट करते है और अपने ब्रेस्ट को अच्छा कम्फर्ट देने के लिए सबसे अच्छी स्पोर्ट्स ब्रा की तलाश कर रहे है, तो Amazon Brand – Symactive Women’s Full Cup Sports Bra आपके लिए एक और अच्छा विकल्प हैं।
यह एक प्रीमियम क्वालिटी की स्ट्रेचेबल फिट स्पोर्ट्स ब्रा है, जो हाई नेक डिज़ाइन के साथ आती है और इसे आप किसी भी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी के दौरान उपयोग कर सकते हैं। यह बहुत हल्की है और इसका फैब्रिक भी काफी अच्छा है, जिसमें पॉलीस्टर का अधिक उपयोग किया गया हैं। जिसके कारण पसीना अधिक आने पर भी यह काफी कम्फर्ट प्रदान करती हैं और बहुत जल्दी सुख भी जाती हैं।
इसमें भी किसी प्रकार के वायर का उपयोग नही किया गया है और इसे आपके स्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं। आप इसे वाकिंग, रनिंग, डांसिंग, वर्कआउट, खेलते समय आदि सभी एक्टिविटी के दौरान पहन सकते हैं। यह आपको सुपीरियर कम्फर्ट और स्टाइलिश लुक देने में सक्षम हैं।
महत्वपूर्ण विशेषताएं –
- नॉन-पैडेड
- वायर-फ्री
- स्ट्रेचेबल फिट
- पॉलीस्टर फैब्रिक
- कोल्ड वाश (मशीन/हैंड)
- रेसरबैक डिज़ाइन
- फिट & कम्फ़र्टेबल
- स्किन फ्रेंडली
- फ़ास्ट ड्राइंग
(3) Pipal Women’s Nylon & Cotton Lightly Padded, With Removable Pads Non-Wired Sports Bra
यदि आप किसी भी प्रकार की फिज़िकल एक्टिविटी जैसे – रनिंग, योगा, जिम वर्कआउट आदि करते है और अपने ब्रेस्ट की बेहतर कंडीशनिंग और सपोर्ट के लिए स्पोर्ट्स ब्रा खरीदना चाहते है, तो Pipal Women’s Non-Wired Sports Bra आपके लिए एक और बेस्ट ऑप्शन हैं।
यह एक बेस्ट क्वालिटी टू-इन-वन शॉक अब्सॉर्बिंग फिटनेस ब्रा है, जो रेसरबैक डिज़ाइन के साथ आती है और आपके ब्रेस्ट को एक एन्टी-स्लीप & स्टेबल सपोर्ट देंने का काम करती हैं। इसमें रिमूवेबल पैड्स भी आते है, जिसे अलग निकालकर रखा जा सकता हैं। यह फिटनेस ब्रा जिम, रनिंग, प्लेइंग आदि सभी एक्टिविटी के लिए उपयोगी हैं।
इसमें भी किसी प्रकार के वायर नहीं आते है, मतलब यह वायर फ्री होती हैं। यह ब्रेस्ट के साथ-साथ बैक को भी अच्छा सपोर्ट देने का काम करती हैं। यह आपके ब्रेस्ट पर पड़ने वाले तनाव या खिंचाव को कम करने में सहयोग करती है और आपको एक्सरसाइज के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस देने में हेल्प करती हैं। यह भी रनिंग, जिम और योगा के लिए सबसे अच्छी स्पोर्ट्स ब्रा हैं।
महत्वपूर्ण विशेषताएं –
- रिमूवेबल पैड्स फिट
- शॉक अब्सॉर्बिंग फिटनेस ब्रा
- वायर-फ्री
- सॉफ्ट पैड्स
- कोल्ड वाश (हैंड)
- रेसरबैक डिज़ाइन
- फिट & कम्फ़र्टेबल
- स्किन फ्रेंडली
(4) Enamor SB06 Low Impact Bra – Non-Padded, Wirefree & High Coverage
यदि आप फिट रहने के लिए प्रतिदिन जिम एक्सरसाइज करते है या योगा और स्ट्रेचिंग करते है और अपने ब्रेस्ट को अच्छा सपोर्ट देने वाली बेस्ट कॉलिटी स्पोर्ट्स ब्रा फ़ॉर गर्ल्स सर्च कर रहें है, तो Enamor SB06 Low Impact Bra Wirefree & High Coverage आपके लिए एक और अच्छा विकल्प हैं।
यह एक लो-इम्पैक्ट स्पोर्ट्स ब्रा है, जिसकी डिज़ाइन बहुत ही सिंपल है और इसे उपयोग करना भी बहुत आसान हैं। इसमें किसी भी प्रकार के पैड्स नहीं होते है और न ही इसमें वायर लगे होते है, मतलब यह वायर-फ्री स्पोर्ट्स ब्रा है, जिसे आप किसी भी प्रकार की एक्सरसाइज या खेलते समय पहन सकते हैं।
इसमें मौल्डेड कप्स होते है, जो कम्फ़र्टेबल फिट और शानदार शेप देने का काम करते हैं। इसमें वाइड स्ट्रैप्स देखने को मिलते है, जो आपके ब्रेस्ट को अच्छा सपोर्ट प्रदान करते हैं। यह बहुत ही हल्की ब्रा है और आप इसे एक्सरसाइज के अलावा पूरे दिन भी पहन सकते हैं। यह कॉटन फैब्रिक के साथ आती है और यह हाई कवरेज ब्रा भी हैं।
महत्वपूर्ण विशेषताएं –
- नॉन-पैडेड
- वायर-फ्री
- स्ट्रेचेबल फिट
- कॉटन फैब्रिक
- कोल्ड वाश (हैंड)
- रेसरबैक डिज़ाइन
- फिट & कम्फ़र्टेबल
- स्किन प्रोटेक्शन
- बाउंस प्रोटेक्टेड
(5) Van Heusen Woman Lite Control Sports Bra
यदि आप फिट रहने के लिए रनिंग, ब्रिस्क वॉकिंग, मॉर्निंग वॉक या जिम वर्कआउट करते है और ब्रेस्ट पर पड़ने वाले इम्पैक्ट को दूर करने के लिए सबसे बेस्ट क्वालिटी स्पोर्ट्स ब्रा फॉर वीमेन/गर्ल ढूँढ़ रहे है, तो Van Heusen Woman Lite Control Sports Bra आपके लिए एक और बेस्ट विकल्प हैं।
यह एक प्रीमियम क्वालिटी की फिटनेस स्पोर्ट्स ब्रा है, जिसे खासकर वर्कआउट के लिए ही बनाया गया हैं। आप इसे पहनकर लगभग सभी फिजिकल एक्टिविटी कर सकते हैं। यह योगा, कार्डिओ, रनिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग सभी के लिए उपयोगी हैं। इसकी डिज़ाइन भी काफी बढ़िया है, जो आपके ब्रेस्ट को सही शेप देने का काम करती है और इसकी फिटिंग भी बहुत अच्छी हैं।
यह नॉन-पैडेड प्रो एक्टिव स्पोर्ट्स ब्रा है और साथ ही साथ यह वायर-फ्री भी हैं। इसमें कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह काफी कम्फ़र्टेबल लगती है और वर्कआउट के दौरान आपके ब्रेस्ट के अनचाहे मूवमेंट को रोकने में मदद करती हैं। यह स्ट्रेचेबल भी है, जिसे आसानी से पूरे दिन भी पहना जा सकता हैं। किसी भी प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटी, जिम वर्कआउट या योगा के लिए यह बेस्ट ब्रा फॉर वीमेन हैं।
महत्वपूर्ण विशेषताएं –
- नॉन-पैडेड
- वायर-फ्री
- स्ट्रेचेबल फिट
- कॉटन फैब्रिक
- कोल्ड वाश (हैंड)
- रेसरबैक डिज़ाइन एंड वाइड स्ट्रैप्स
- फिट & कम्फ़र्टेबल
- स्किन फ्रेंडली
- क्विक ड्राइंग
- एंटीबैक्टीरियल टेक्नोलॉजी
Final Words –
इसप्रकार एक बढ़िया क्वालिटी की फिटनेस/योगा/स्पोर्ट्स ब्रा हर प्रकार की एक्सरसाइज करने के दौरान आपको बेहतरीन सपोर्ट देने और आपके ब्रेस्ट को इम्पैक्ट से प्रोटेक्ट करने में काफी मददगार होती हैं। यह सभी स्किन फ्रेंडली फैब्रिक की बनी है और इसमें किसी भी प्रकार के वायर का प्रयोग नहीं किया गया है, जिसकी वजह से यह आपकी स्किन को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुँचा सकती हैं।
यदि आप योगा, स्पोर्ट्स प्लेइंग, जिम, रनिंग, कार्डिओ, वेट ट्रेनिंग, जुम्बा, साइकिलिंग, डांसिंग आदि किसी भी प्रकार की गतिविधियों के दौरान स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर परफॉर्म करते है, तो बेशक आपको एक बेहतर कम्फर्ट और ब्रेस्ट सपोर्ट मिलता हैं।
जिसके फलस्वरूप आप अपनी परफॉर्मेंस, फोकस और कॉन्फिडेंस को बढ़ाकर अपने फिटनेस को बेहतर बना सकते हैं। इसलिए आपको एक अच्छी स्पोर्ट्स ब्रा जरुर उपयोग करना चाहिए, आप कुछ स्पोर्ट्स ब्रा को एक्सरसाइज के अलावा रेगुलर पूरे दिन भी पहन सकते हैं।
स्पोर्ट्स ब्रा के फायदे काफी सारे है जैसे – यह वर्कआउट या रनिंग के दौरान आपके ब्रेस्ट टिश्यू को डैमेज होने से बचा सकती है और आपके ब्रेस्ट के शेप को बिगड़ने से भी बचा सकती हैं। इसके अलावा एक्टिविटी के दौरान बॉडी से निकलने वाले पसीने को स्पोर्ट्स ब्रा आसानी से सोख लेती है और तापमान को कण्ट्रोल करने में सहायक होती हैं।
यहां पर बतायी गए सभी फिटनेस स्पोर्ट्स ब्रा शानदार क्वालिटी को प्रदर्शित करती है और यह सभी ऑथेंटिक, काफी लोकप्रिय और अधिक पसन्द की जाने वाली स्पोर्ट्स ब्रा हैं। आप इनमें से उपयुक्त का चयन करके ऑनलाइन मार्केट से इन्हें बहुत कम कीमत पर खरीदकर उपयोग में ला सकते हैं।
उम्मीद है, जिम के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स ब्रा फॉर गर्ल्स यह आर्टिकल आप लोगों के लिए काफी उपयोगी रहा होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारें ब्लॉग वेबसाइट से जुड़े रहें।
Recommended Articles –